गौरीगंज, नवम्बर 4 -- केंद्र पर धान बेचने आए किसान को माला पहनाकर किया स्वागत कहा, सेना के जवान व महिला किसानों से बिना टोकन की जाएगी धान खरीद अमेठी। संवाददाता मंगलवार को डीएम संजय चौहान ने धान क्रय केंद्र अमेठी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने तौल मशीन का फीता काटकर धान खरीद का शुभारंभ किया। साथ ही केन्द्र पर धान बेंचने आए किसान अरुण कुमार सिंह निवासी नैनहा को माला पहनकर उनका स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि एक नवम्बर से जिले के 99 क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद शुरू हो चुकी है। उन्होंने किसानों से आवाह्न करते हुए कहा कि अपना धान सरकारी क्रय केंद्रों पर ही बेचें। इसके लिए अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें। डीएम ने बताया कि शासन द्वारा इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य कामन धान 2369 रुपए प्रति कुंतल तथा ग्रेड ए का धान 2389 रुपए ...