सुपौल, जून 22 -- सुपौल, वरीय संवाददाता सुपौल प्रखंड स्थित बाढ़ प्रभावित पंचायत तेलवा का शनिवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बांध के अंदर रह रहे लोगों से संवाद किया। उन्होंने बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के बाद उत्पन्न होने वाली समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने जीआर सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित करने के साथ-साथ सभी नाविकों का पंजीकरण शीघ्र कराने के लिए अंचलाधिकारी को नर्दिेश दिया। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि बाढ़ संबंधी किसी भी सूचना की प्राप्ति होते ही जिले के सभी नागरिक जिला प्रशासन द्वारा दिए गए नर्दिेशों का पालन करें और सुरक्षित स्थान पर शरण लें। भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण, प्रखंड विकास पदाधिकारी व जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थ...