बक्सर, जुलाई 19 -- सिमरी,एक संवाददाता। डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी, चक्की व ब्रह्मपुर अंचल में बाढ़ संभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने के लिए शनिवार डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह पहुंचे। साथ ही बक्सर-कोईलवर तटबंध और बड़की नैनीजोर के पास हो रहे कटाव का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में पाया गया कि गंगौली के पास बांध से ज्ञानेश्वर मिश्र सेतु के बीच गंगा नदी का पानी प्रवेश कर चुका है। उन्होंने बड़की नैनीजोर के कटाव स्थल का भी निरीक्षण किया। कटाव की रोकथाम की मांग को लेकर धरना पर बैठे ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से वार्ता की। साथ ही आवश्यक कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरने को समाप्त कराया। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कन्हैया लाल सिंह को बाढ़ से बचाव की कार्रवाई के साथ पर्याप्त बाढ़ सुरक्षा सामग्रियों का भंडारण करने को कहा गया। सिमरी में निरी...