बिजनौर, अक्टूबर 4 -- डीएम जसजीत कौर ने गांव उमरी में किसान द्वारा की जा रही ऑर्गेनिक ड्रैगन फ्रूट की आधुनिक खेती देखी। जो उर्द, गन्ना एवं अन्य औद्यानिक फसलों की सहफसली पद्धति के साथ की जा रही है। इस नवीन प्रयोग ने कृषि को एक नया आयाम प्रदान किया है। डीएम ने किसान की सराहना की। साथ ही किसान जसजीत कौर ने फार्म मशीनरी बैंक की चाबी किसान को सौंपी। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में जैविक खेती कराने के लिए किसानों को जागरुक किया जाए। शनिवार को किसान ऋतुराज सिंह द्वारा की जा रही जैविक ड्रैगन फ्रूट तथा अन्य फसलों का जैविक उत्पादन देखकर डीएम ने न केवल अधिकारियों की सराहना की, बल्कि उन्हें जनपद के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। डीएम ने कहा कि ऐसे प्रगतिशील किसान ही जनपद के कृषि क्षेत्र का गौरव हैं। इनकी मेहनत और नवाचा...