कौशाम्बी, दिसम्बर 11 -- डीएम डॉ. अमित पाल ने गुरुवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में आधार प्रमाणीकरण के दौरान उन्होंने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों से कहा कि शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश देते हुए विद्यालयों में कार्य पुस्तिका को भरवाने को कहा। निपुण भारत मिशन की समीक्षा के दौरान सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों से कहा कि विद्यालयों में अनुशासन सुनिश्चित किया जाय तथा मध्यान्ह भोजन के लिए निर्धारित समय को छोड़कर बच्चे अपने कक्षाओं में पढ़ते हुए एवं अध्यापक पढ़ाते हुए दिखाई दें और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। निपुण तालिका के अनुसार बच्चों की लर्निंग सुनिश्चित किया जाय। सभी सहायक विकास अधिकारियों (...