शामली, जुलाई 26 -- डीएम ने संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होनें पंजीकरण कक्ष और औषधि कक्ष पर जाकर मरीजों से अस्पताल से मिल रही इलाज संबंधी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। शुक्रवार को करीब सुबह 10 बजे जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने जिला अस्पताल को निरीक्षण किया। जहां उन्होनें जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मरीजों से इलाज समय से मिल सुविधाओं की जानकारी ली गई। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा एनआरसी वार्ड का निरीक्षण किया जहां मौके पर 06 बच्चे भर्ती मिले। डीएम ने बच्चों के माता-पिता से बात करते हुए दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा पुरुष वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से बात कर उनका हाल जानते हुए बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल ...