बुलंदशहर, अगस्त 1 -- बुलंदशहर। डीएम श्रुति ने गुरुवार को नगर पालिका द्वारा मंडी परिसर में संचालित गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। गोशाला में 174 गोवंश संरक्षित होना बताया गया। केयर टेकर से गोवंशों के भरण पोषण के लिए भूसा-हरा चारा, दाना, पानी के बारे में जानकारी करने पर बताया कि भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्रतिदिन हरा चारा भी गोवंशों को दिया जाता है। इसके साथ ही मण्डी परिसर में गोशाला होने के फलस्वरूप पर्याप्त मात्रा में सब्जी भी उपलब्ध हो जाती है। गोशाला परिसर में बारिश के कारण कहीं-कहीं पर पानी होने डीएम ने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये के गौशाला परिसर में कच्चे स्थान पर इण्टरलॉकिंग करायी जाये। गोशाला में लगाये गये पौधों को भी सुरक्षित कराया जाये। सभी गोवंशों का वैक्सीनेशन एवं गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतान...