अमरोहा, जनवरी 30 -- डीएम निधि गुप्ता ने मिशन-30 के तहत जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव चुबका में आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया है। गुरुवार को उन्होंने केंद्र का निरीक्षण किया। अध्ययनरत बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ संवाद किया। बच्चों की बेहतर देखभाल संग चॉकलेट, चिप्स आदि जंक फूड से दूर रखने का सुझाव दिया। दूध, फल और केले आदि फल व ड्राईफ्रूट का सेवन कराने की सलाह दी। बच्चों से कविता सुन उज्ज्वल भविष्य की कामना की। केंद्र संचालिका को निर्देशित किया कि बच्चों की देखभाल में कोई लापरवाही न हो, सेंटर रोज खोला जाए। वजन, टीकाकरण, पोषाहार, हॉट कुक, अनुपूरक आहार समेत अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों का अवलोकन कर दिशा निर्देश दिए। कुपोषित बच्चों को त्वरित दवा संग पूरक पोषाहार दिलाने व एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया। डीपीओ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि जिला...