अमरोहा, अगस्त 5 -- डीएम निधि गुप्ता ने मंगलवार को अस्थायी गोआश्रय स्थल कताई मिल का औचक निरीक्षण किया। पशु चिकित्सा अभिलेखों का परीक्षण करने पर माह अगस्त में एनीमल लॉग बुक अपडेट नहीं मिली। पशु चिकित्साधिकारी को सभी अभिलेख अपडेट रखने का निर्देश दिया। सफाई व्यवस्था पर अधिक ध्यान देने का निर्देश केयर टेकर्स को दिया। मौजूद सचिव ने बताया कि दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। जेनरेटर की मदद से मोटर, चारा मशीन आदि संचालित किए जा रहे हैं। गोआश्रय स्थल से संबद्ध लगभग चार हेक्टेयर भूमि पर हरा चारा बोया गया है। भूसा पर्याप्त मात्रा में भंडारित पाया गया। डीएम ने कहा कि निराश्रित गोवंश संरक्षण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि संरक्षित पशुओं की चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही न बरती जाए। गौरतलब है क...