अमरोहा, नवम्बर 19 -- अमरोहा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता ने मंगलवार को कैलसा पाकबड़ा रोड पर सड़क के चौड़ीकरण के चल रहे कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। डीएम ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए की कार्य को समयावधि के अन्तर्गत पूर्ण कर लें। चौड़ीकरण सड़क को फीते से माप कर जांच की, जो सही पाई गई। डीएम ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि स्पीड ब्रेकर का आवश्यक ध्यान दिया जाए। यह सड़क अमरोहा से एनएच-09 तक कार्य किया जा रहा है जो निर्माण कार्य 4.5 से 14 तक किया जाएगा जिसकी कुल लंबाई 9.5 किलोमीटर है। उन्होंने निर्देश दिए की कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए मानक के अनुसार कार्य पूर्ण होना चाहिए इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान अधिशासी अभियंता गिरीश कुमार सिंह, सहायक अभियंता आजम वारिस, सहायक अभियंता प्रकाश सिंह सहित संब...