बक्सर, जून 5 -- दिए निर्देश अधिकारी और कर्मचारियों के बीच पूरे दिन हड़कंप की स्थिति बनी रही केसठ के भवन का चल रहे निर्माण को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया नावानगर, एक संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने केसठ प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड और अंचल कार्यालय की संचिकाओं का निरीक्षण कर प्रखंड सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को आम जनता से जुड़े मामलों के त्वरित एवं पारदर्शीपूर्ण तरीके से निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र केसठ के भवन का चल रहे निर्माण को जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिया गया। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में तेजी लाने, भूमिहीनों के लिए जमीन का चयन, प्रखंड के सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, अंचल व अन्य कार्य...