बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जिले में कराई जा रही यूपी पीईटी में शनिवार को डीएम और एसएसपी ने केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा का जायाज लिया। डीएम ने केंद्र व्यवस्थापक व सभी मजिस्ट्रेटों से परीक्षा के बारे में जानकारी। डीएम को केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त मिली। डीएम ने दोनों पालियों में केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम श्रुति व एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने नगर के मुस्लिम इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज बुलंदशहर के बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक डाटा कैप्चर करने के लिए आयोग से आई टीम के सदस्यों से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। डीएम, एसएसपी ने इंटर कॉलेज जटपुरा में पीईटी परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं क...