मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रावणी मेले का इंतजार लगभग समाप्त हो चुका है। कल रविवार की शाम मेले का प्रशासनिक स्तर पर विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इससे पूर्व शु्क्रवार को इस मेले की तैयारी और कांवरियों के लिए की गई सुविधाओं की समीक्षा करने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कांवरिया पथ तथा डीएन हाई स्कूल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पर्यटन विकास निगम के कार्यपालक अभियंता को शनिवार शाम तक सभी व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया। बाबा गरीब नाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था का मजबूत प्रबंध रखने को कहा। पर्यटन विकास निगम द्वारा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज तुर्की तथा आरडीएस कॉलेज में श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक...