मुजफ्फर नगर, फरवरी 14 -- डीएम उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया है। डीएम के आकस्मिक निरीक्षण को लेकर अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कम्प मचा रहा। डीएम को कंट्रोल रूम की छत पर काफी गंदगी मिली। जिस पर डीएम ने कडी नाराजगी जताई, वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व को सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम को कंट्रोल रूम मे पहुंचे। यहां पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हो रही कलेक्ट्रेट व शहर के मुख्य चौराहा की निगरानी की व्यवस्था डीएम को सहीं मिली। सभी सीसीटीवी कैमरे डीएम को संचालित मिले। डीएम ने कंट्रोल रूम की छत का निरीक्षण किया। छत पर पेड़ों के पत्तो की गंदगी को साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने एडीएम वित्त एवं राजस्व से बिल्डिंग कब बनी की जानकारी की। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने डीएम को बताया कि ब...