रुद्रप्रयाग, अगस्त 16 -- जनपद में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं और सार्वजनिक स्थानों पर झंडारोहण किया गया जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सुबह 9:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान गाया गया। देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि आजादी हमें सहजता से नहीं मिली, इसके ...