उरई, दिसम्बर 19 -- उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस प्रथम एवं द्वितीय का निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया। निरीक्षण में वेयरहाउसों को खोलकर ईवीएम लॉग-बुक का अवलोकन किया। निरीक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम का अवलोकन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष कराया। प्रतिनिधियों को सीसीटीवी कैमरों की लाइव वीडियो फुटेज भी दिखाई। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल सेंटर कक्ष तथा विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए स्थापित हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया। कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों ...