अररिया, अगस्त 10 -- अररिया, संवाददाता शनिवार को डीएम अनिल कुमार ने इनडोर स्टेडियम परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस का बाह्य निरीक्षण किया। बताया गया कि निर्वाचन विभाग के निर्देश के आलोक में प्रत्येक माह में एक बार बाहरी और प्रत्येक तीसरे माह में एक बार ईवीएम वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया जाता है। ये निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाता इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अग्निशामक व्यवस्था आदि की जांच की जाती है। निरीक्षण के समय उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...