जहानाबाद, सितम्बर 19 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार शुक्रवार को को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे तथा एसपी विनित कुमार ने संयुक्त रूप से जिले के ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण के क्रम में वेयर हाउस परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्था पर जिला पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, जहानाबाद, ईवीएम व वीवीपैट के वेयर हाउस प्रभारी पदाधिकारी -सह-अवर निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार एवं आईटी मैनेजर जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी तथा भारतीय जनता दल,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड, कम्...