लखीसराय, मई 31 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय के गांधी मैदान स्थित ईवीएम गोदाम पर चल रहे फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य का शुक्रवार को डीएम मिथलेश मिश्र ने पदाधिकारीयों के साथ निरीक्षण किया। यह कार्य आगामी चुनावों की तैयारी के अंतर्गत 28 मई से किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एफएलसी प्रक्रिया की प्रगति, पारदर्शिता एवं सुरक्षा मानकों की समीक्षा की और सभी संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि एफएलसी कार्य पूरी पारदर्शिता और तकनीकी मानकों के अनुरूप किया जा रहा है। मौके पर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त इंजीनियरों की टीम, माइक्रो ऑब्जर्वर तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उन्होंने निर्देश दिया कि एफएलसी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा क...