बागपत, जुलाई 3 -- जिलाधिकारी ने मंगलवार को खेकड़ा तहसील क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे स्थित सुभानपुर, अलीपुर, काठा तटबंध का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यमुना नदी के जल स्तर की स्थिति पर बारीकी से निगरानी रखते हुए सिंचाई विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने स्पष्ट किया कि पिछले वर्षों में जिन गांवों को बाढ़ का सामना करना पड़ा था, वहां इस बार चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ और अति वर्षा की स्थिति में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो, इसके लिए विभागीय स्तर पर हर संभव कदम उठाए जाएं। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा अब तक किए गए कार्यों का भी सत्यापन किया गया। जिलाधिकारी ने रिवरसाइड पर बोल्डर पिचिंग कराने के निर्देश देते हुए कहा कि तटबंधों की नियमित निगरानी की जाए और जहां-...