मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- कुढ़नी, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड सभागार में बुधवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान में काम में लापरवाही पर तीन बीएलओ को निलंबित कर दिया। वहीं, बेहतर कार्य करने पर तीन बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि मतदाताओं को तत्काल दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। सिर्फ गणना फॉर्म पर हस्ताक्षर कर बीएलओ के पास जमा करना है। पदाधिकारियों को सख्त र्निदेश देते हुए कहा कि कार्य को जल्द खत्म कराएं। इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरजीत कुमार समेत बीएलओ एवं सुपरवाइजर मौजूद रहे। पांच के खिलाफ लिखा पत्र, एक का वेतन रोका कटरा। प्रखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर बीडीओ ने पांच बीएलओ के खिलाफ निर्वाचक निबंधन प...