बिजनौर, दिसम्बर 2 -- जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस, सीएम डैश बोर्ड एवं कार्यदाई संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के असंतोषजनक फीडबैक प्राप्त होने पर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से आईजीआरएस पोर्टल का अवलोकन कर विभागीय शिकायतों को संबंधित अधिकारी को अग्रसारित कर उन्हें सूचित भी करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण कार्य को पूर्ण गंभीरता और गुणवत्ता के साथ पूरा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुरूप उसी शिकायत के निस्तारण को निस्तारित माना जाएगा, जिस पर शिकायतकर्ता की संतुष्टि प्राप...