हापुड़, मई 3 -- सप्ताह में शनिवार को आयोजित होने वाला समाधान दिवस आज बदला बदला नजर आ रहा था। मेरठ से आए डीएम आज पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थे। अलर्ट मोड में डीएम ने शिकायत के लिए पहुंची वृद्धा की बात सुनी। सरकार की जनकल्याणकारी योजना वृद्धा पेंशन महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रही हो, लेकिन सिस्टम के लापरवाह सरकारी कर्मचारियों की उदासीनता की वजह से गांव महम्मदपुर निवासी वृद्धा पेंशनधारक महिला एक साल से अफसरों के चक्कर लगाकर अपना जिंदा होने का सबूत दे रही है, क्योंकि ग्राम सचिव ने वृद्धा महिला को एक साल पहले कागजों में मृत घोषित कर दिया। डीएम ने ग्राम सचिव को जमकर फटकार लगाई और एक साल की पेंशन ग्राम सचिव के निजी धन से महिला को दिलाए। ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर निवासी बुजुर्ग महिला किरन को वृद्धा पेंशन मिलती है। बीते एक साल पहले महिल...