बिजनौर, जुलाई 5 -- बिजनौर। डीएम और एसपी ने कावंड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को डीएम जसजीत कौर तथा एसपी अभिषेक झा ने संयुक्त रूप से भ्रमण करके भूतपुरी पुल सहित विभिन्न कावंड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद सीओ तथा थानाध्यक्ष सहित अन्य अधीनस्थों को कांवडियों को पेयजल, शौचालय और चिकित्सा सहित पर्याप्त सुविधाएं मुहैय्या कराने की हिदायत दी। सुरक्षित कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एक तरफा यातायात संचालन के लिए बेरीकेट लगाने सहित अन्य जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा कांवडियों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने सहित नियमित तौर पर कांवड यात्रा की निगरानी करने की हिदायत दी। कांवड यात्रा को सुरक्षित तथा शांतिपूर्वक ढंग से सम्प...