कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शुक्रवार को सम्राट उदयन सभागार में आगामी त्योहार को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक की। बैठक में आए गणमान्य लोगों से डीएम ने शांतिपूर्वक पर्व सम्पन्न कराने व अफवाहों पर ध्यान न देने का आवाहन किया। बैठक में अधिकारीद्वय ने उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से अब तक की गई कार्रवाइयों व तैयारियों की जानकारी लिया। इसमें पीस कमेटी की बैठक, दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति व निरोधात्मक कार्रवाइयों की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद अधिकारीद्वय ने बैठक में आये सम्भ्रांत नागरिकों से उनकी समस्याओं, सुझावों को प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए। संभ्रांत नागरिकों न...