गाज़ियाबाद, जुलाई 19 -- गाजियाबाद। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने लोनी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज का शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएसए एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय में इंटरनेट, खेल एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें। बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के उद्देश्य से उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करने के भी निर्देश दिए। संगीत,शिक्षा, खेल का नियमित आयोजन होता रहे। इसके साथ ही विद्यालय में स्वच्छता के साथ बच्चों को पौष्टिक खाना दिया जाए इसके लिए भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर बीएसए ओपी यादव, आदि अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद जिलाधिकारी ने लोनी स्थित पंचायरा गांव के पास यमुना नदी पर बने पुस्ता क्षेत्र का भी निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...