रामपुर, अप्रैल 9 -- रामपुर। तीस लाख से अधिक की धोखाधड़ी में फंसे बिलासपुर नगर पालिका के तत्कालीन ईओ पर जिलाधिकारी ने शिकंजा कसा तो आनन-फानन में तत्कालीन ईओ ने 10 लाख रुपये राजकोष में जमा करा दिए। शेष धनराशि 15 दिन में जमा कराने का अनुरोध किया है। जिसे डीएम ने स्वीकार कर लिया है। वर्ष 2019 में बिलासपुर नगर पालिका को जीआईएस सर्वे कराना था। बिलासपुर के ईओ नितिन अग्रवाल ने बताया कि पालिका ने जीआईए सर्वे कराने के लिए लखनऊ कर बिसनटेक कंसल्टेंसी के प्रोपराइटर अरमिंदर सिंह को वर्कआर्डर दिया गया था। आरोप है कि तत्कालीन ईओ राजेंद्र सिंह राणा ने बिसनटेक कंसल्टेंसी से जीआईएस सर्वे कराए बगैर ही 30.62 लाख का भुगतान पालिका से कर दिया और बाद में दोनों ही यहां से चले गए। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने ईओ बिलासपुर नितिन ...