पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने जिला समन्वय समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने ऋण जमा अनुपात की बैंकवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिन बैंकों का ऋण जमानुपात आरबीआई के मानक से कम था। उनके जिला समन्वयकों को आरबीआई के मानक के अनुरूप ऋण जमानुपात लाने के निर्देश दिए। बैठक में वार्षिक ऋण योजना तिमाहीवार लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, प्रधानमंत्री युवा उद्यमी योजना, कृषि...