चंदौली, जुलाई 26 -- चंदौली। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट में स्थापित ईवीएम एवं वीवी पैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान वेयर हाउस में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चेक किए। साथ ही अन्य सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाएं देखी। वहीं निर्वाचन अधिकारी से सुरक्षा संबंधित जानकारी प्राप्त किया। कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए वेयर हाउस में सी एवं डी कटेगरी की अतिरिक्त ईवीएम एवं वीवी पैट मशीन रखी गई है। इसमें ट्रेनिंग के दौरान उपयोग की गई मशीनें, मतदान के पूर्व काम बंद करने वाली मशीनें और मतदान में उपयोग नहीं किए गए ठीक-ठाक ईवीएम और वीवी पैट मशीने रखी गई है। इसकी निगरानी के लिए वेयर हाउस में बकाएदे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही सुरखा संबंधित अन्य व्यवस्था की गई है। निर्वाचन आयोग ने वेयर हाउस के...