बहराइच, अगस्त 1 -- बहराइच,संवाददाता। नवांगतुक जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर मे संचालित विभिन्न विभागों के कार्यालयों की कार्यप्रणाली को परखा। कक्षों की साफ-सफाई संग अभिलेखों के रख-रखाव को देखा। डीएम ने कहा कि निर्धारित समय से कार्यालय पहुंचकर अपने कार्यों को निष्ठा से करें,ताकि कोई कार्य अधूरा न रहे। समय से कार्य न करने व देर से आने वाले लोगों को सुधार लाने का सुझाव भी दिया । कहा कि औचक निरीक्षण कर उपस्थिति परखी जाएगी। डीएम ने एडीएम अमित कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, एसडीएम महसी आलोक कुमार के साथ विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। पटल सहायकों के उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। फाइलों के रख-रखाव को बेहतर करने व कक्ष की सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने को कहा। समय से कार्य करने व...