पीलीभीत, जून 10 -- मुस्तफाबाद जाते वक्त रविवार को तहसील के आवासीय परिसरों को डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने अचानक चेक कर यहां आवासीय परिस्थितियों को चेक किया। तो वे दंग रह गए। आनन फानन में सोमवार को आदेश जारी कर सभी तहसील प्रमुखों समेत अन्य अधिकारियों को आगाह किया गया है कि औचक चेक किया जाएगा। अपने अपने मुख्यालय पर न मिलने पर शासन की मंशा के प्रतिकूल काम करने पर रिपोर्ट भेजी जाएगी। रविवार को मुस्तफाबाद जाते वक्त डीएम ने अचानक तहसील परिसर में आवासीय परिसरों की स्थिति को चेक किया। यहां मिले चौकीदार से जानकारियां की। इसके बाद सोमवार को आनन फानन में आदेश और निर्देश जारी किए गए। ताकि सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीओ आदि अपने अपने तहसील मुख्यालय पर ही निवास सुनिश्चित करें। इसके अन्यंत्र स्थितियां मिलने पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीए...