हापुड़, जनवरी 28 -- हापुड़। डीएम अभिषेक पांडेय ने जिला मुख्यालय परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के प्रति शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। डीएम ने बालिका विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कार एवं मिठाई वितरित की। वरिष्ठ महिलाओं को शॉल देकर सम्मानित भी किया। डीएम अभिषेक पांडेय ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के मूल कर्तव्य एवं अधिकारों के प्रति अपना कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए गए। जनपद के 72 दिव्या...