पिथौरागढ़, नवम्बर 11 -- पिथौरागढ़। डीएम आशीष भटगांई ने कनालीछीना ब्लाक का निरीक्षण कर कर्मचारियों की उदासीनता व शिथिलता पर नाराजगी जताई। मंगलवार को डीएम ने कनालीछीना ब्लाक का निरीक्षण किया। डीएम ने बैठक कर कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना ही प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अपारदर्शिता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत,सुझाव पेटी ब्लॉक कार्यालय में स्थापित करने के निर्देश दिए, जिससे जनता अपनी शिकायतें प्रशासन तक पहुँचा सके। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मेडिकल वेस्ट के वैज्ञानिक निस्तारण में लापरवाही करने पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई। इस दौरान एसडीएम यशवीर सिंह,सीओ केएस रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...