बिजनौर, नवम्बर 10 -- ग्राम पंचायत जालबपुर गूदड़ में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में फील्ड स्टडी एण्ड रिसर्च प्रोग्राम एफएसआरपी की व्यवस्था का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रविवार को जिलाधिकारी जगजीत कौर ने नजीबाबाद ब्लॉक के ग्राम जालबपुर गूदड़ में बीएलओ के साथ एसआईआर के अन्तर्गत गणना पत्रक का वितरण कराया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी कार्यों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में संपन्न कराएं और सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र मतदाता अपना वोट बनवाने से वंचित न रहे और न ही कोई अपात्र व्यक्ति वोट बनवाने में सफल हो पाए। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, सीओ नितेश सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार, ग्राम प्रधान नन्दनी राजपूत मौजूद...