सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- सुलतानपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की धान की फसल में पैदावार आकलन के लिए क्राफ्ट कटिंग कराई जा रही है। गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार हर्ष की मौजूदगी में पैगापुर गांव में धान की क्राफ्ट कटिंग कराई गई। धान की कटाई के बाद मड़ाई कराने के बाद तौल कराई गई। जिले में एक लाख 27 हजार हेक्टेयर में किसानों ने धान की खेती कराई है। धान खेती कराने वाले किसानों में एक लाख 32 हजार किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया गया है। धान की पैदावार के आकलन व बीमा का लाभ दिलाने के लिए हर गांव में धान की फसल की क्राफ्ट कटिंग कराई जाती है। गुरुवार को जिलाधिकारी की मौजूदगी में विकास खंड दूबेपुर की ग्राम पंचायत पैगापुर गांव में कृषक मोहम्मद मुनीर के खेत में धान की कटिंग कराई गई। धान की कटाई कराने के बाद मड़ाई की गई। मड...