कटिहार, जुलाई 4 -- कटिहार, हिटी जिला पदाधिकारी द्वारा कदवा विधानसभा क्षेत्र में अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर चल रहे निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने कदवा प्रखंड अंतर्गत सागरथ पंचायत के वार्ड संख्या-8 स्थित मतदान केंद्र संख्या-93 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सागरथ पूरब) तथा वार्ड संख्या-3 का भ्रमण कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने मतदाताओं से संवाद कर विशेश गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया के महत्व की जानकारी दी एवं आम लोगों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के उपरांत, प्रखंड कार्यालय कदवा स्थित प्रखंड सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी बीएलओ, सुपरवाइजर उपस्थित रहे। बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्द...