बांका, मई 29 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। डीएम अंशुल कुमार ने बुधवार को कटोरिया एवं चांदन प्रखंड के शिक्षा, स्वास्थ्य, जन वितरण प्रणाली और स्वच्छता व्यवस्था से जुड़ी योजनाओं व संस्थानों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग स्थित फॉरेस्ट आईबी के पास चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कॉलेज निर्माण के लिए बेलौनी मौजा अंतर्गत तेलंगवा गांव में स्थित 5 एकड़ सवा 50 डिसमिल सरकारी जमीन का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य मार्ग से इसकी दूरी, कॉलेज के आसपास की जमीन का किस्म आदि की जानकारी बीडीओ एवं सीओ से ली। साथ ही बताया कि टेंडर प्रकिया पूरी होने के बाद जल्द ही कॉलेज निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। बता दें कि सरकार ने 14 करोड़ 52 लाख रुपये का बजट डिग्री कॉलेज के निर्माण के ल...