अररिया, मई 16 -- सिकटी। एक संवाददाता डीएम अनिल कुमार ने गुरुवार को सीमावर्ती सिकटी प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली बकरा नदी के पीरगंज घाट ब्रीज के पास हो रहे कटाव व किये गये बचाव कार्य का स्थल निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में एसडीओ अनिकेत कुमार, कार्यपालक अभियंता कमल कुमार, डीसीओ श्रीरामजी राय, बीडीओ व सीओ के साथ बाढ़ नियंत्रण, जल निस्सरण विभाग के जिला स्तरीय कई पदाधिकारी शामिल थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अभियंता के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में बकरा नदी के किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र व कटाव स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया । कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण तथा जल निस्सरण विभाग के अधिकारियों से बाढ़ पूर्व तैयारियों से संबंधित कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा कई आवश्यक दिशा-निर्द...