शाहजहांपुर, मार्च 1 -- तिलहर, संवाददाता। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कछियानी खेड़ा स्थित बालाजी महाराज के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर के पुजारी राम लखन गिरि ने जिलाधिकारी से मंदिर की बाउंड्री वॉल बनवाए जाने की मांग की। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार की शाम कच्छ यानी खेड़ा मंदिर पर पहुंचकर सर्वप्रथम पूजा अर्चना की। मंत्र रामधन गिरी ने उन्हें बताया कि शासन द्वारा मंदिर के निर्माण के लिए 50 लाख रुपया टेस्ट के खाते में जमा कराया गया था लेकिन आज तक उसे पैसे का उपयोग नहीं किया गया जिसके चलते यहां पर भंडारा करने के साथ ही तमाम अन्य समस्याएं भी आ रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से फुट ओवर ब्रिज बनवाने तथा मंदिर की बाउंड्री वॉल बनवाए जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने एसडीएम जीत सिंह से जमीन संबंधी अभिलेख एवं अब तक की गई कार्रवाई का ब्य...