फतेहपुर, नवम्बर 20 -- फतेहपुर। मेडिकल कालेज एवं परिषदीय स्कूलों में कार्यशैली की हकीकत जानने के लिए गुरुवार को डीएम रविन्द्र सिंह औचक निरीक्षण पर निकले। तेलियानी के कम्पोजिट विद्यालय ढोड़ियाही के निरीक्षण में उन्होंने कक्षा दो की छात्राओं का निपुण असेसमेंट किया तो वहीं विद्यालय में कई कमियां मिलने पर प्रधानाध्यापिका को सख्त दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण में डीएम को बताया गया कि विद्यालय में आठ शिक्षक तथा तीन शिक्षामित्र है। शिक्षिका साधना शुक्ला सीसीएल पर, शिक्षामित्र वीना देवी प्रशिक्षण के लिए बीआरसी, शिक्षक योगेन्द्र कुमार बीएलओ हैं। डीएम ने सीएसीएल किस स्तर पर अनुमोदित हुई है, उसकी रिपोर्ट से अवगत कराएं। यहां पर 103 छात्रों में 79 उपस्थिति पाए गए। डीएम ने अनुपस्थित छात्रों के अभिवावकों से सम्पर्क करने को कहा। वहीं कक्षा तीन की निपुण तालिका...