कटिहार, मार्च 9 -- कटिहार, एक संवाददाता जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कई प्रकार का खामियां देखा। इसके बाद जिम्मेदार स्वास्थ्य पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए सीएस को संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। जिला पदाधिकारी ने चार प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और बीएचएम के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है। डीएम ने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में किसी प्रकार का कोताही बर्दास्त नहीं किया जायेगा। मौके पर डीएम ने एमडीएसआर, सीडीएसआर, गैर संचारी रोग का स्क्रीनिंग अभियान, टीबी रोग मुक्त अभियान 100 दिन, सिकल एनिमिया, भाव्या, परिवार नियोजन , प्रतिरक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। समीक्षा के बाद ...