बागपत, जून 5 -- डीएम अस्मिता लाल ने बुधवार को शहर बागपत में स्थित कई विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम और एसडीएम सदर अविनाश त्रिपाठी ने पहले जल निगम ग्रामीण खंड कार्यालय का निरीक्षण कर पेयजल योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने श्रम विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां श्रमिकों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली। भ्रमण पंजिका अद्यतन न मिलने पर नाराजगी जताई और कहा कि श्रमिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय में योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जागरूकता...