मुजफ्फर नगर, मार्च 1 -- डीएम उमेश मिश्रा ने बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जीआईसी इंटर कालेज में में संचालित बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्र के कन्ट्रोल रूम सहित समस्त व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को प्रश्न प्रत्रों का वितरण करते समय सम्बन्धित कक्ष निरीक्षक द्वारा विशेष ध्यान रखने की बात कही। डीएम उमेश मिश्रा ने केन्द्र व्यवस्थापक को साथ लेकर जीआईसी इंटर कॉलेज में संचालित प्रथम पाली की बोर्ड परिक्षा का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों कि व्यवस्था को चेक किया गया। इस मौके पर सेक्टर मजिस्टेट व पुलिस बल उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...