अररिया, दिसम्बर 25 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। बुधवार को डीएम विनोद दुहन ने अधिकारियों के साथ बियाड़ा स्थित सभी औद्योगिक इकाइयों का जायजा लिए। मेसर्स औरो सुंदरम नमक स्टार्च फैक्ट्री से डीएम ने निरीक्षण की शुरुआत की। यहां डायरेक्टर सौरभ चौधरी एवं श्रेया चौधरी ने अपने प्रोडक्ट, मशीन, उत्पादन क्षमता और वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने भौतिक सत्यापन करते हुए हर बिंदु को बारीकी से समझा। इसके बाद डीएम मखाना वर्ल्ड पहुंचे, जहां निदेशक बीएन देव से मखाना के उत्पादन, प्रोसेसिंग और बाजार से जुड़ी जानकारी ली। फिर टेक्नो क्रिएट, पशुपति मिनी राइस मिल, न्यू क्रिएशन ,टेक्नोक्रेट (पशु आहार यूनिट), पल्स इंडस्ट्री, गुप्ता सन एंड ट्रेडर्स आटा चक्की मिल, नूर स्पाइस इंडस्ट्रीज, मुस्कान फूड प्रोडक्ट्स (रम्पम),पशुपति मिनी राइस मिल सहित अन्य ...