जहानाबाद, जनवरी 20 -- अरवल, निज प्रतिनिध जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया। यह सड़क जनकपुर घाट से बैदराबाद बाज़ार होते हुए ओझा बिगहा तक निर्माण की जानी है। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने सड़क की लंबाई, चौड़ाई, संरेखण, भूमि की स्थिति तथा प्रस्तावित तकनीकी मानकों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों एवं गुणवत्ता के अनुरूप किया जाए, ताकि आमजन को सुरक्षित, सुगम एवं टिकाऊ सड़क सुविधा उपलब्ध हो सके। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा तथा शिक्षा, स्वा...