प्रयागराज, मई 13 -- प्रयागराज। जिले में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हुए कार्यों का जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने ब्योरा मांगा है। डीएम की ओर से बीएसए प्रवीण तिवारी को पत्र भेजा गया है। जिसमें पूछा गया है कि अब तक कितने स्कूलों में काम हुआ है। जिले के तमाम स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत काम हुए हैं, लेकिन अभी लगभग 200 स्कूलों में काम कराना है। बजट की कमी से इन स्कूलों में काम नहीं हो पा रहा है। डीएम ने सभी के लिए नए सिरे से प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...