महाराजगंज, नवम्बर 14 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला प्रशासन में अनुशासन व जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए डीएम संतोष कुमार शर्मा ने गुरुवार को सभी बीडीओ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थिति की औचक जांच की। इस दौरान परतावल व घुघली के बीडीओ कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए दोनों से स्पष्टीकरण तलब किया। इस कार्रवाई से अफसरों में हड़कंप मच गया। वीसी के दौरान निचलौल की बीडीओ शमा सिंह कार्यालय में नहीं मिलीं। जांच में पता चला कि वह ब्लॉक परिसर में संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची का निरीक्षण कर रही थीं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में परतावल व घुघली के बीडीओ गैरहाजिर मिले। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि जनता दर्शन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से किया जा...