कुशीनगर, नवम्बर 24 -- कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने रविवार को तमकुहीराज तहसील सभागार, हाटा तहसील सभागार तथा ग्राम मुजहना स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ पर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने फॉर्म जमा होने की स्थिति एवं ऑनलाइन प्रविष्टियों की प्रगति का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय मुजहना में 1369 मतदाताओं के सापेक्ष 500 फॉर्म वितरित एवं 139 ऑनलाइन प्रविष्टियां हुईं पाई गईं। इस अत्यंत धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएलओ को तत्परता से कार्य तेज करने के निर्देश दिए। हाटा तहसील सभागार में भी बीएलओ द्वारा किए जा रहे ऑनलाइन कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित बीएलओ/ऑपरेटर से ...