मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों की गतिविधियों पर गति लाने के लिए विकास भवन के सभाकक्ष में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप एवं सभासदों के साथ बैठक हुई । बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने सभी सभासदों से कहा कि निर्वाचन नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है,जिसके अंतर्गत बीएलओ द्वारा मतदाताओं के गणना प्रपत्र फार्म भरवाए जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र फार्म घर-घर जाकर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, ऐसे में सभी सभासद शहर में अपने-अपने क्षेत्रों के बीएलओ से समन्वय स्थापित कर गणना प्रपत्र फार्म भरवाए जाने में सहयोग कराएं,...