संभल, नवम्बर 11 -- बहजोई कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर) से संबंधित कार्यों एवं गणना प्रपत्रों के वितरण प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्रों के वितरण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अब तक किए गए अच्छे कार्य को और गति दें, ताकि 11 नवंबर तक शत-प्रतिशत वितरण का लक्ष्य पूर्ण किया जा सके। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी डॉ. पैंसिया ने जूम एप के माध्यम से "समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट से संबंधित सुझाव एवं फीडबैक की समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को ...